Blog की website को design केसे करे।

Blog की website को design केसे करे। blog ko design kese kare.

Blog की website को design करना 
आज के दौर मे blogging technology मे earning का best पार्ट बन गया ह। आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है जिस से लिये internet पर बहुत सारे तरीके है जिसमे blogging एक अहम तरीका है।
 
Blog की website को design केसे करे।
Blog  website design 
आशा करता हु की मेरे पिछले आर्टिकल मे आपने ब्लॉग की website बनाना सिख गए होंगे। 
हमने आपको बताया था की फ्री मे blog केसे बनाते है। और आज हम आपको बताते है की blog को design केसे करते है। हर blogger चाहता है की उसका ब्लॉग ओरो से अच्छा दिखे। इसीलिए वो design करने की सोचता है तो
आज आपको step by step सिखाते है।
Blog की website को design केसे करे। blog ko design kese kare.

Step1- blog पर post लिखे : 
अपने ब्लॉग पर कम से कम 10 पोस्ट लिखे और उन्हे publish करे। अगर आप अपने blog को design करना चाहते है तो 10 पोस्ट लिखे और पोस्ट करे। तभी आप अपने blog को design कर सकते है। 
Step2- blog मे नया page बनाए :
Blog मे कुछ page बनाने होते है जो blogger के लिए बहुत जरूरी है। ये page होते है About us, Contect us, privacy policy,Disclemair etc होते है जिन्हें बनाना जरूरी होता है हर blogger के लिए। 

Page बनाने के लिए कुछ tips है :

  • सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पर जाये। 
  • फिर 3बार पर क्लिक करने पर आपको page का  option मिलेगा। वहा click करने करना होगा आपके सामने page खुल कर आ जाएगा। 
  • सबसे पहले आप About us का page बनाए। इसमे आपको आपकी blogging की site के बारे मे लिखना है की आप कि प्रकार के ब्लॉग लिखते है। जेसे की  technology tips, helth tips, other product etc के बारे मे लिखना है। और publish कर देना है। 
  • अब आपको contect usका page बनाना है इसके लिए आपको Google.com पर जाकर type करना है contect us ganerate for blog और सर्च कर देना है। यहा आपको बहुत सारे option मिलेंगे यहा से आप अपनी email देकर Contect us का बना सकते है। और यहा से copy करके blog मे जाकर paste कर के publish कर दो। 
  • Privacy policy का page बनाने के लिए भी आपको भी Google.com जाकर privacy policy ganerater type करके search करना है और वहा से ganerate करके copy कर लेना है और blog पर जाकर paste कर देना है और publish कर देना है। 
  • Disclaimer का page बनाने के लिए भी आपको भी Google.com जाकर disclaimer ganerater type करके search करना है और वहा से ganerate करके copy कर लेना है और blog पर जाकर paste कर देना है और publish कर देना है।

इस प्रकार आपके page बन जाएनगें। जिस से आपकी सारी जानकारी आपके ब्लॉग पर आ जायेगी। 
जिसे आपके viwers देख सकते है। 

 
Step 2- Template बनाना या change करना :

  • Tamplate केसे change करे -- Template change करना आपकी blogging site के लिए important काम है।
  • Template को set करना या theme को set करना बहुत आसान है। 
  • आपको blog पर जाकर theme के option पर जाना है और click करना है। 
  • यहा आपको बहुत सारी theme मिलेगी तो आपको जो अच्छी लगे आप set कर सकते है.
  • आप अपनी blog को जैसा देखना चाहते है उसी प्रकार से theme set कर ले। 

आपको theme एक बार मे ही set करना है क्यू की बार बार theme set करने से आपको बार बार ही blog design करना होगा। तो आप ऐसा theme set करे जिसे आपको फ्यूचर मे change ना करना पड़े। 

आपको goole पर भी बहुत सारे theme मिल जाएंगे। जिन्हें download कर के आप अपने blog पर लगा सकते है। 

इसके लिए आपको Google.com पर जाकर free template search करना है फिर आपको जो theme अच्छी लगे आप download कर सकते है। 

लेकिन आपकी theme zip file मे download होगी।  जिसे आपको unzip करना होगा। 

Zip file को unzip केसे करे :
  • play store पर जाकर आपको Zarchiver app  install करना है। और open करे। 
  • आपको zip file जहा download की है वहा से  zip file को extrct करे। Extrect किसी खाली folder मे करे ताकि आपको आसानी से फिर मिल जाए। 
  • extrect करने के बाद blog पर जाये और theme मे जाये। customize के option पर जाकर restore पर click करे।और uplode file पर cilck करे। 
  • फिर जहा आपने zip file को Extrect किया था वहा पर आपको  जो  . Xml file मिले उसे chose करे। फिर आपकी theme save हो जाएगी। 
  • आप अपने theme के option पर जाकर setting मे जाये और Show desktop theme on mobile पर click करे जिस से आपकी theme mobile मे भी वैसी ही दिखाई देगी जो computer screen पर दिखाई देती है। 

Step 3- blog के Header को design केसे करे :
  • blog के लिये logo बनाए -  logo bhi blogger के लिए important है। जब ही कोई आपकी ब्लॉग site पर आता है तो वो आपके logo को ही देखता है। इसलिए आपके ब्लॉग का logo अच्छा होना चाहिए। आप net पर जाकर logo create कर सकते है और blog पर लग सकते है। ब्लॉग मे layout option पर जाकर logo icon पर click करके logo लगा सकते है। 
  • menu baar बनाए -  आप अपने theme पर menu baar को edit कर सकते है। आप अपने blog की site पर menu baar left या right कही भी save कर सकते है। 
  • जिससे आपकी blog की site pro blogger की तरह लगेगी। 
  • Favicon लगाए - favicon icon जब आप अपने blog को search करते है तो search bar मे जो icon दिखाई देता है वही favicon icon होता है। इसे आप जिस प्रकार का या जिस color का बनाना चाहते है उसी प्रकार से set कर सकते है। 
  • blog के post के font को change करना - जब भी आप ब्लॉग लिखते है तो आपके word को छोटा या बड़ा बना सकते है। आप अपने font को न ज्यदा छोटा और न ही ज्यादा बड़ा करे। ताकि किसी को आपके ब्लॉग को पढने मे मुस्किल ना हो। 
  • आप इसमे word को  Color वाला भी बना सकते है। और आप यहा image भी लगा सकते है अपने blog की पोस्ट पर। 
  • blog मे siderbar लगाए -  आप अपने ब्लॉग मे siderbar लगा सकते है जेसे की आपके facbook का icon, youtube channal का icon और भी बहुत कुछ लगा सकते है जिस से आपकी blog की website अच्छी लगे। 
  • Suscribe icon बनाये - Suscribe icon बनाने से आपके viwers आपको  suscribe कर सकते है और आप जब भी कोई नयी post अपने ब्लॉग पर डालते है तो आपके suscriber को email से सूचित किया जाता है और वो आकर आपको पोस्ट को पढ़ते है। जिस से आपके view बढ़ते है। 
  • Contect form लगाए -  आप अपने ब्लॉग पर Contect form लगा सकते है। जो आपको blog की site के layout option पर मिल जाएगा। इसे लगाने से आपके suscriber आपसे Contect कर सकते है। 

आप अपने blog को अपने तरीके से ही design करे किसी और blogger की design को copy कर के ना करे। 

आशा करता हु की आप blog को design करने के बारे मे जान गए है। और आप अच्छी तरह से अपनी ब्लॉग की website को design कर सकते है। 

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने friends से शेयर जरूर करे और हमे coment जरूर करे। 


                                   ।। धन्यवाद।।