Blog se pese kese kamaye। Blog केसे बनाए

आज के समय में अगर ऑनलाइन pese kese kamaye की बात हो तो इंटरनेट पर बहुत सारे रास्ते आ जाते है। लेकिन क्या इन रास्तो से सही में हम पैसे कमा सकते है।
pese kese kamaye
अगर हमें सही तरीके से और रियल मनी कामना है तो सबसे सही रास्ता है ब्लॉग और यूट्यूब. इन दोनों ही तरीको से हम हम रियल मनी कमा सकते है।
तो आज हम बात करते है ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए के बारे में। 
तो अगर आप भी पैसे कामना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है। तो चलिए शुरू करते है ब्लॉग से पी कानने के तरीको की और।

Blogg से घर बेठे लाखों रुपये कमाए।

 आज की दोड भरी ज़िन्दगी मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है। कोई कही जॉब करके तो कोई मजदूरी करके पैसा कमाता है।
 लेकिन आज की दुनिया मे टेक्नोलौजी ने अपने कदम जमा लिए है। बस इस से आप अपने घर बेठे बेठे आसानी से काम करके पैसा कमा सकते हो। आज कोई बोलने के पैसे लेता है तो कोई लिखने के पैसे लेता है। 
तो आज हम आपके लिए ऐसा ही काम लेकर आये है जिस से आप लिख कर पैसा कमा सकते हो। और उसका नाम है ब्लॉग। 
इंटरनेट की दुनिया मे blogging से पैसे कमाने का तरीका  बहुत ही अच्छा है। क्या आप भी पैसे कामना चाहते है तो आज से ही ब्लॉग स्टार्ट कर दे। या एक फ्री वेब साइट बना कर के भी आप पैसे कमा सकते है। 
तो आज आपको पूरी जानकारी देंगे की ब्लॉग या फ्री वेब साइट केसे बनाते है। 
बहुत सारे लोग एसे जिन्होंने ब्लॉग शुरू किया और उस से इतना पैसा कमा लेते है की उन्हे नोकरी करने की जरूरत ही नही है। आपने Harsh agarwal का नाम तो सुना ही होगा जो ब्लॉग से लाखो रुपये महीने के कमाता है। और भी बहुत सारे एसे लोग है जो लाखो रुपये कमाते है। 
अगर आप कम्प्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानते है तो आप आराम से पैसे कमा सकते है। 
वैसे तो बहुत सारे एसे तरकीब है जिस से आप ब्लॉग बना सकते है। कुछ मे पैसे देने पड़ते है और कुछ मे आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है।
 आज हम आपको दो तरीको से फ्री ब्लॉग बनना सिखायेगे। 

Blogger पर blog बनाने के लिए =

ब्लॉग जहा आप लिख कर पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर या लेपटॉप पर एक ब्लॉग की साइट बनानी होगी।

1- इसके लिए सबसे पहले गूगल पर www.blogger.com टाइप करना होगा।
फिर CREATE YOUR BLOG पर जाकर अपनी गूगल ईमेल से ब्लॉग की साइट बनानी होगी।
 
2- फिर अपने ब्लॉग का एड्रेस लिखे जेसे की आपके ब्लॉग का एड्रेस www.technogamer.com है तो आप  techno gamers लिखे। इस से लोग गूगल पर सर्च कर के आपके ब्लॉग को पढ़ सकते है।
 
अब आपका blog बनकर ready हो गया है। आप इसपर ब्लॉग लिख सकते है। 
Blog लिखने के बाद आपको publish का ऑप्शन मिलेगा आप वह क्लिक कर के अपने ब्लॉग को publish कर सकते है जिस से आप का लिख हुआ ब्लॉग लोग पढ़ सकते है और आप पैसे कमा सकते है।
 
पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Adense से जोड़ना होगा। फिर आपकी कमाई स्टार्ट हो जाएगा।आप अपना खुद का ही कंटेंट लिखे किसी दूसरे का कॉपी कर के ना लिखे। ऐसा करने पर आप पैसे नही कमा पाएंगे।
 

Word press par free blog kese banate hai --

Wordpress पर आप दो तरीको से blog और website बना सकते हो। एक मे पैसे लगते है जिस से आपको Domain name की जरूरत होती है। 
दूसरा फ्री है जिस से आप फ्री मे ब्लॉग बना सकते है।  तो जानते है की wordpress पर फ्री ब्लॉग केसे बनाए।
 
1- आपको www.wordpress.com पर जाना है। Sign up पर click करना है। 

2- बाद मे आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसको आपको भरना है।  इसमे आपको blog का नाम, categories और goal select करने के बाद continue पर click करना ह.

3- अपने ब्लॉग का address लिखे और free blog address को क्लिक करे। 
4- अब आपको फ्री प्लान को सेलेक्ट करना है और start with free पर क्लिक करे। 
अब अपने ईमेल को डालकर continue करे। अब आपका wordpress पर ब्लॉग बन गया है।

 
Professional blogger   बनने के लिए बहुत सारी बातो का ध्यान रखाना होगा तो आइए जानते है। 

Blog ko professional बनाने के लिए =
1 - अपने ब्लॉग पर theme लग ले। 
2- ब्लॉग का logo डिजाइन कर ले। 
3- ब्लॉग मे सोशल sharing बटन लगाए। 
4- ब्लॉग पोस्ट categorie बन ले। 
5- custum domain सेट करे। 
6- Google  Adsense से approval ले।
 
अब आप भी आसानी से पैसे कमा सकते है। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे। 
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमारा आर्टिकल शेयर जरूर करे ।
    
                 ।। धन्यवाद।।