Facebook क्या है , इसका उपयोग कैसे करते है ?

फेसबुक का इस्तेमाल हम कैसे करे तथा इससे हम अपने दोस्तों और परिवारजनों को हमसे जोड़ सकते है फेस बुक आज के जीवन में सबके लिए महत्वपूर्ण है 


आज हम आपको फेसबुक के बारे मे बात करेंगे।क्या आप जानते है फेसबुक क्या है ( what is facebook in hindi) आज के time मे शायद ही ऐसा कोई होगा जो facebook के बारे मे नही जानता होगा। आज लगभग हर किसी का फेसबुक पर अकाउंट है कई सालो से फेसबुक का use करते है।

लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जो फेसबुक के बारे मे नही जानते है। आज हम facebook के बारे मे
बात करेंगे की facebook क्या है? Facebook Massenger क्या है? Facebook के Features क्या है? 


Facebook केसे काम करता है हम इसका सही से इस्तेमाल केसे करे? जो लोग फेसबुक के बारे मे अच्छी तरहा से जानते है उनके लिए ये sipmle plateform है जिसपर वो अपनी बाते share करते है अपनी photos,videos share करते है users post को like और comment करते है और Massenger पर आपस मे बाते कर सकते है। 

Facebook क्या है , इसका उपयोग कैसे करते है ?
Facebook


Facebook लोगो को आपस मे connect करता हैFacebook जब से शुरू हुआ है तब लगतार इसकी
popularity बढ़ती जा रही है हर दिन फेसबुक यूजर्स बढ़ते जा रहे है। 

आज के टाइम की बात करे तो Facebook users की संख्या 2.70 billion है।  और इसका कारण है facebook के features और quality है जो फेसबुक update करता रहता है।कुछ लोग फेसबुक का use तो करते है लेकिन ये नही जानते है फेसबुक होती क्या है? इसलिए आज हम यही बात करेंगे की facebook क्या है फेसबुक केसे काम करती है? ताकि जो नये users है वो अच्छी तरहा से facebook का use कर सके। 

Facebook क्या है फेसबुक केसे चलाते है? 


Facebook एक लोकप्रिय social website है।Facebook एक फ्री Application है जिसपे हम अपना Account बनाते है और फिर फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों परिवार वालों और नये लोगो से connect होते है। Facebook लोगो को आपस मे जोड़ता है। Facebook पर करीब 40 Different languages है जिसका हम use कर सकते है।Facebook पर किसी को भी friend बना सकते है इसके लिए हमे उसे friend request send करनी होती है अगर वो हमे friend बनाना चाहता है तो हमारी friend request को Accept कर लेगा और हम उसके friend बन जाएंगे और अगर वो friend नही बनना चाहता तो Decline कर देगा जिससे हमारी friend request delate हो जाएगी। 

Facebook के कुछ feature है जिनका हम use कर सकते है

Pages :

Pages Members को create और parmote करने के लिए allow करते है। यह एक Public page होता है जो specific topic के लिए build किया जाता है। 

Events :

ये Members को events को publize करने के लिए उन्हे invite करने के लिए और users को trake करने के लिए allow करता है। 

Marketplace :


इसमे हम अपने product को sell और buy कर सकते है। इसमे हम अपनी पोस्ट डाल सकते है उसे read कर सकते है और उसपर  Respond कर सकते है। 

Group :

इसमे users अपना अलग group बना सकता है जिसमे वो अपने friends को add कर सकता है जिसमे group मे अपने सभी friends से एक साथ Chatting कर सकता है। Group public और private दो होते है। Public group को कोई भी join कर सकता है लेकिन private group मे group owner invite
करता है तभी ज्वाइन हो सकते है। 


Messenger :

इसमे हम पता कर सकते है की हमारा कोनसा friend online है जिनसे हम बात कर सकते है। इसमे हम online call और video call भी कर सकते है। 

Status update :

ये एक text Bassed post होते है जो users के mood को बताते है। इसमे आप अपने विचार और photos अपने friends के साथ  share कर सकते है। 

Timeline :

ये एक page के जेसा ही होता है जिसमे आप अपनी Informance अपने photos अपनी favorite books, movies आदि share कर सकते है। 

News feeds :

ये आपके status आपके friends के timeline आदि show करता है। इसमे आपके friends के recent posts pages और group होते है जिन्हें आप follow करते की जानकारी देता है। 


Like :

आपके किसी friends की कोई post,photos या videos आपको पसंद आती है तो आप उसे like और dislike कर सकते है।

Tag :

इसमे आप अपनी post मे अपने friends को Teg कर सकते है। 

Notifications :

इसमे आपको पता चलता है की किसने आपकी post को आपके photos को लाइक किया या कौन आपको friend बनाना चाहता है।और आपके events आदि के बारे मे बताता है।यदि आप react करे या comment करे तो इसका आपको notification मिल जाता है। 

Facebook का इतिहास (Facebook history) :

Facebook 2004 मे शुरू हुआ था।Harvard university के तीन student Mark Zuckerberg, Dustin Moskovitz और Chris Hughes ने एक website का design किया था जिससे वो दूसरे students के touch मे रह सके। उन्होंने इस website का नाम  thefacebook.com  रखा था। उस समय इसकी Popularty कम थी इसे केवल Harvard University के students ही use करते थे।लेकिन बहुत ही कम time मे facebook की Popularty इतनी बढ़ गयी की 1 साल के अंदर ही इसके यूजर्स की संख्या 1 million हो गयी थी। और फिर इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती चली गयी। फिर इसका नाम बदलकर Facebook रखा गया। 

Facebook क्या है , इसका उपयोग कैसे करते है ?
Facebook History



Facebook एक peivate owned company है। Facebook का Headquarter Palo Alto california USA 🇺🇸 मे स्थिथ है। 


 फेसबुक केसे चलाते है? 

Facebook को students के लिए design किया  गया था। इसलिए फेसबुक के सबसे ज्यादा user students ही है तो अब बात करते है की facebook को चलाते केसे है Facebook को चलाने के लिए कुछ main tips है जिसके बारे मे जान लेते है

सबसे पहले आप playstore से facebook app को install करना है आप निचे दिये link से भी  download कर सकते है


  Facebook


Install करने के बाद आपको create new account पर click करना है। 


आपके सामने एक form open होगा जिसमे आपको अपनी detail भर देनी है।Detail भर देने के बाद आपका facebook account बन जाएगा। फिर आपको अपनी contact Informance भरनी है जिससे नये लोग आपके contact मे रहे। 

आपको अपना bio देना है मतलब अपने बारे मे लिखना है आप क्या करते है आप कहा से belong
करते है सब लिखना है।आपको अपनी फोटो Wallpaper लगाना है जिससे लोग आपको पहचान सके। 
आप अपनी post और photos को uplode कर सकते है। 

आपको find friends मे जाना है और contact जाना है वहा आपको आपके mobile के contact मे जो भी नंबर है अगर उनका फेसबुक अकाउंट है तो वो सब आपको वहा मिल जाएंगे बोर आप उन्हे
friend request send कर सकते है।आप facebook के search मे जाकर अपने friends का नाम लिखकर search कर सकते है और वहा से भी आप friends request send कर सकते है।
 

Facebook account delate केसे करे

अगर आप अपना facebook account delate करना चाहते है तो आप delate कर सकते है। आज के समय मे cyber crime बहुत बढ़ गया जिसके चलते आपका facebook account हैक कर लिया है जिससे आप अपने facebook account पर control नही कर पाते है और hackers आपके
account कुछ भी uplode कर देते है जिससे आपको problem हो सकती है। 

तो चलिए जानते है की facebook account को delate केसे करे

एक बार आपने अगर अपना facebook account delate कर दिया तो आप उस account को कभी
भी open नही कर सकते है मतलब वो account हमेशा के लिए delate हो जाता है। 

और अगर आप अपने facebook account को deactive करते है तो आप बाद मे उसे Recover कर सकते है अपनी email और mobile number से।जब आप अपना facebook account delate करते है
तो आपसे आपका facebook password पूछा जाता है जब आप password डाल कर delate पर click करते है तो आपका account delate हो जाता है और अगर delate करने के बाद 15 दिन के अंदर वापस login करते है तो आपका account वापस आ जाता है 15 दिन के बाद facebook account हमेशा के लिए delate हो जाता है। 

Facebook एक सोशल networking site है जिसका use हम अपने दोस्तों और नये लोगो के साथ connect रहने के लिए करते है। 


Facebook का use हमे अपने fun के लिए करना चाहिए। Facebook पर हमे किसी के साथ बुरा बर्ताव नही करना चाहिए क्यू की ऐसा करने पर आपने जिसके साथ बुरा बर्ताव किया है वो आप पर पुलिस
कैस भी कर सकता है। 

Facebook के कुछ नियम ( tarms and conditions) होते है। जिन्हें आप पढ़ सकते है। 


आप निचे दिये गए link click करके Facebook के नियम को पढ़ सकते है और समझ सकते है

Facebook के नियम


Facebook पर आप कोई गलत पोस्ट नही डाल सकते है।Facebook पर आप किसी को गलत comment नही कर सकते है।ऐसा करने पर आपको problem हो सकती है और facebook आपको बेन कर देता है। 

इस पोस्ट मे आपको facebook की सारी जानकारी दी गयी है जिससे आप अपना facebook account बना सकते है उस पर photos,comments, events, memories, thought आदि share कर सकते है। 


आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। 


                            ।। धन्यवाद।।