Bank मे account केसे खोले? क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
आज का भारत काफी तरक्की कर चूका है चाहे वो कोई भी फिल्ड हो हम भारतीय बाकि सब देशो के बराबर है ऐसा ही एक फिल्ड है टेक्नोलॉजी जिसमे हमने काफी तरक्की की है.
आज भारत में सभी टेक्नोलॉजी के माध्यम से सारे काम डिजिटल ही करना पसंद फिर चाहे वो कपडे हो या खाना या पढाई सारे काम ऑनलाइन अपने घर बैठे ही आसानी से कर लेते है.
आज हम जो चाहे वो अपने मोबाइल से घर बैठे मंगवा सकते है ऑनलाइन आर्डर करके. लेकिन ये सब करने के लिए हमारा बैंक में अकाउंट होना जरुरी है.
पहले जब हमें बैंक में अकाउंट खोलना होता था तो हम बेंको के कई चक्कर काटते थे कई साडी महाभारत करनी पड़ती थी.
कई सारे डाक्यूमेंट्स जमा करवा कर सप्ताह भर इंतजार करना पड़ता था फिर कही जाकर बैंक में अकाउंट खुलता था और अगर हमें पेसो की जरुरत होती तो फिर से बेंको के चक्कर कटाने पड़ते थे.
चाहे हमें पैसे लेने हो या किसी को भेझने हो.
लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है आज हम पाने घर से अपने मोबाइल फ़ोन से आसानी से किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते है और पैसे भेज भी सकते है.और ये सब करना बहुत ही आसान है.
आपको ये आर्टिकल पढ़कर ऐसा लगेगा की बैंक में अकाउंट खोलना कितना आसान हो गया है.
बैंक अकाउंट की जरुरत हमें हर समय होती है और आज के समय में हर इंसान के पास अपना खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए.
भारत धीरे धीरे Cash Less होने प्रयास कर रहा है, तभी तो आज के time मे लोग case का use बहुत कम करते है सभी आज के time मे online Transjection का use करते है।
चाहे वि कोई दुकानदार हो या कोई व्यापारी सभी लगभग online case का use करते है। Online case के बहुत फायदे है। इसीलिए आज के समय सबसे के पास bank Account है। और आपके पास भी बैंअकाउंट होना बहुत जरुरी है।
तो आज हम आपको बताते है bank मे account online या offline केसे खोलते है । तो बने रहिए हमारे साथ
अब हमारे देश मे internetका use बहुत कम था तो लोग ऑफलाइन खाते ही खुलवाते थे। इसके लिए उन्हे बार बार bank के चक्कर काटने पड़ते थे।
लेकिन आज आप घर बेठे ही अपने mobile या computer से online bank account खोल सकते है वो भी बस कुछ मिनटों मे।
आज आपको भारत के कुछ bank मे account खोलना बताते है इसमे कुछ bank तो एसे है जिसमे आपको जाने की जरूरत ही नही आपको account खोलने के बाद आपकी बैंक Passbook ATM कार्ड आपके दिये गए address पर भेज दिया जाएगा। फिर आप घर बेठे ही पैसे मंगवा सकते है और पैसे भेज सकते है।
👉 Share Market Kya Hai,Isaka Accout Kese Khole
Bank of Baroda मे अकाउंट केसे खोले :
Bank of baroda मे account खोलने मे कोई परेशानी नही होती है अगर आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लेंगे तो आप आसानी से account खोल सकते है।
Bank of baroda मे account खोलने के लिए सबसे पहले आपको Google.com पर जाना होगा और बैंक ऑफ बड़ौदा की website पर जाना होगा जिसका लिंक हमने निचे दे दिया है आप यहा से सीधे वहा पहुच जाएंगे। 👇
Bank Of Baroda
यहा आपके सामने दो लिंक होंगे जो एक तो saving account का है और दूसरा current account का आपको saving account पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने saving account के कई optionआएंगे जिसमे आपको अपने अनुसार कोई भी चुनकर click कर देना है।
अब आपके सामने एक bank का form आएगा जिसमे आपको अपनी सारी detail भरनी होगी। Form भरने के बाद आपको submit वाले बटन आर click करना है और submit कर देना है।
अब आपके सामने form download का option होगा उस पर click करके form डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट निकाल ले और अपने जरूरी Document जेसे aadhar card, pan card बिजली का बिल जेसे लेकर बैंक मे जमा करवा दे और आपका account खुल जाएगा.
अपके मोबाइल नंबर जो आपने form मे दिया है उस पर एक mpin आएगा जिस से आप Mconnect पर login होकर online transjection कर सकते है। आपको अपना mpin किसी के साथ share नही करना है नही तो आपके साथ froud हो सकता है।
State Bank Of India मे Account खोले :
State bank of india मे लोग ज्यादा account खोलते है क्यू की ये एक Gourment bank है इसलिए लोग इसपर विश्वास करते है।
तो चलिए जानते है की State Bank Of India मे अकाउंट केसे खोलते है। आप Playstore पर Yono SBI App Install करके भी Account खोल सकते है। या आप सीधे Google से भी Account खोल सकते है। इसके लिए SBI की वेबसाइट पर जाने का लिंक निचे दिया गया है जिस से आप SBI के Home Page पर चले जाएंगे।
👇
State Bank Of India
आप इस Website पर जाकर अपना ऑनलाइन Account खोल सकते है। इसमे दिये गए Form मे आपको अपनी सारी डिटेल भरकर Submit कर देना है Submit कर देने के बाद आपको एक Code दिया जाएगा जिसे आप SBI Bank मे जाकर दे दे या आप अपने Document देकर अपना Account खोल सकते है।
आपकी Bank की सारी Detail आपके Email Id पर Send कर दिया जाता है। और Passbook कुछ दिनो के बाद आपके Address पर भेज दिया जाता है।
तो आप इस तरीके से SBI मे Account खोल सकते है। आपको कोई Problem नही होगी।
DBS बैंक मे Account केसे खोले :
इस Bank मे आपको Pasbook नही मिलेगी क्यू की ये Bank Paperless है जिस के कारण आप इसे अपने Mobile या Computer मे आसानी से चला सकते है। इस Bank के बारे मे बहुत कम लोग ही जानते है।
DBS बैंक मे account खोलने के लिए आपको DBS Bank की एप को डाउनलोड करना होगा जो आपको playstore मे मिल जायेगी। आप निचे दिये गए लिंक से भी DBS बैंक का App डाउनलोड कर सकते है।
DBS Bank
आप इस App को डाउनलोड करके अपनी सारी Detail भरकर Submit कर सकते है। Submit करने के बाद आपको E-kYC करवानी होगी। E-KYC करवाने के बाद आपका Account Open हो जाएगा। फिर आपने Mobile से Money का Use आसानी से कर सकते है।
Kotak Mahindra Bank मे Account खोले :
Kotak Mahindra Bank बहुत ही Famous बैंक है क्यू की इस बैंक की Add आपको Newspaper अपने Mobile मे या आपके TV Screen पर देखने को मिल जाएगी।
इस बैंक मे Account खोलना बहुत ही आसान है। इस बैंक मे Account खोलने के लिए आपको Playstore से kotak Mahindra Bank का App डाउनलोड करना होगा। जिसका लिंक हमने निचे दे दिया है। यहा से आप डाउनलोड कर सकते है।
👇
Kotak Mahindra Bank
इस App को डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप को ओपन कर लेना है और इसमे अपनी Detail भर देनी है जेसे की आपका आधार कार्ड, Pan Card, Mobile Number आदि जानकारी भर कर आपको Submit कर देना है फिर Submit होते ही आपका Account खुल जाएगा.
आपके बैंक की सारी Detail आपको SMS या Email Id के दवारा आपका बैंक Account नंबर की सारी जानकारी भेज दी जाएगी। इस Bank मे आपको 1 साल के अंदर kYC करवा लेनी है।
तो इस तरीके से आप Kotak Mahindra Bank मे भी आसानी से Account खोल सकते है। और Bank की सारी सुविधाओ का आप आराम से Use मे ले सकते है। आप 0 रुपये मे अपना Account खोल सकते है।
अब तक हमने बताया की भारत मे Bank का Online Account केसे खोले और अब हम आपको बताते है की बैंक मे Offline Account मे केसे खोले। तो आइए जानते है
👉 GST kya hai? iske fayde kya kya hai.
Offline बैंक मे account केसे खोले :
Offline Account खोलने के लिए हमे अपने नजदीक की किसी Bank मे जाना होगा। और अपने सारे जरूरी Document साथ ले जाना है। वैसे तो Account कई प्रकार के होते है जेसे की Saving Account , Current Account , NRI Account आदि पर ज्यादातर लोग Saving Account या Current Account ही खोलते है।
Saving Account :
हम नॉर्मल Use मे काम लेते है इसमे हम कम Transjastion कर सकते है।Saving Account खोलने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नही है। आप आधार कार्ड, Pan card, मोबाइल नंबर ,4 पासपोर्ट Size फोटो, आदि से भी अपना Account खोल सकते है।
Current account :
हम अपने Bussiness के लिए खोलते है। इसमे हम ज्यादा Teansjaction कर सकते है। अगर आप कोई Bussiness करते है तो आप Current account ही खोले।
Current account मे आपको Income Tex Return भी देना होता है।
Current Account खोलने के लिए भी आपको Saving Account वाले डॉक्यूमेंट लेने होंगे लेकिन इनके आलावा आपको अपने Bussiness की Patnership Deed और Cretificate ऑफ Incorporation , राशन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
Offline Account खोलने के लिये ये सभी डॉक्यूमेंट अपने साथ Bank मे जाना होगा। फिर Form भरकर बैंक कर्मचारी को देना होगा। और Finger Varification करने के बाद आपका Account खोल दिया जाता है।
आप अपने Bank की कोई भी Detail किसी भी अंजान के साथ शेयर ना करे अगर आपके पास कोई Bank का आदमी बनकर Call करता है तभी भी आप अपनी बैंक की जानकारी उसे ना दे। क्यू की बैंक आपसे आपकी जानकारी नही मांगेगा क्यू की उनके पास तो आपकी जानकारी पहले से ही होती है। इसलिए आप अपनी जानकारी किसी को ना दे ऐसा करने से आपकी Bank Account के साथ Froud हो सकता है।
तो आज हमने आपको Online और Offline दोनों प्रकार से Account खोलने के बारे मे बता दिया है। आप इन सारे Steps को Follow करके आज ही अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का Account खोल सकते है।
अगर आपकी हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर और Comment जरूर करे।
।।धन्यवाद।।।
एक टिप्पणी भेजें
image video quote pre code