Google Search Console क्या है? इसके फायदे क्या है

SEARCH CONSOLE गूगल का एक टूल है जो हमारे ब्लॉग की सारी जानकारी हमें देता है इस पर हम देख सकते है की हमारे ब्लॉग पर कितने व्यू आये है और हमरे ब्लॉग की परफॉरमेंस क्या है साथ ही हमारे ब्लॉग की पोस्ट को गूगल में इंडेक्स करने में भी हमारी हेल्प करता है.


सर्च कंसोल हर ब्लॉगर के लिए बहुत इम्पोर्तंते है इसके बिना हमारा ब्लॉग न तो गूगल के सर्च इंजन  में आएगा और न ही हमारे ब्लॉग पर किसी प्रकार का ट्रैफिक आएगा.

 
तो जानते है की हम हमारे ब्लॉग को सर्च कंसोल में ऐड करके हमारे ब्लॉग को रेंक कैसे  करवा सकते है 



आज हम बात करेंगे की Google search console का use केसे करते है। केसे blog को Google search पर rank करवा सकते है। Blog पर traffic केसे ला सकते है। Blog को Google के search engine मे केसे ला सकते है।

Google search console
Google Search Console




सबसे पहले हम ये जान लेते है की Google search console क्या होता है। Google search console गूगल का एक free tool है जिससे हम अपनी website और blog पर आने वाले users और viewers की जानकारी मिलती है।
 

Google के search पर हमारी website से मिलता जुलता keyword search करने पर search console के द्वारा Google keyword को read करता है और हमारी website या blog को Google के search मे लाता है। और जब हमारा blog Google के search मे आएगा तो लोग हमारे blog पर आएंगे और हमारी लिखी हुई post को पढ़ेगे तो हमारी blog site पर viwers बढ़ेगे और ज्यादा traffic आएगा। और जितना ज्यादा traffic होगा हमारा blog Google search मे top पर रहेगा। 


इससे हमे ये पता चल जाता है की हमारे blog को कितनी बार click किया गया है। हमारे ब्लॉग को कितनी बार पढ़ा गया है और हमारा रैंक क्या है। 


Google search console को use करना बहुत आसान है। 


तो चलिय अब हम ये जान लेते है की Google search console का use केसे करते है। 

सबसे पहले आप Google.com पर search console type करना है। फिर search console आपसे आपकी property पूछेगा। आपको अपनी ब्लॉग का URL उसमे डाल देनी है। 

Search console का use करने के लिए आपके पास website या blog होना चाहिए। अगर आपको नही पता है की फ्री मे blog website केसे बनाते है तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है जिसका link
निचे दिया हुआ है   👇

Free blog केसे बनाये।। Blog से पैसे केसे कमाये


अगर आप अपने blog को design करना चाहते है तो निचे दिये गए link पर click करे 👇

Blog को design केसे करे। Blog को professional blog बनाए


सबसे पहले आपको Google.com में SEARCH CONSOLE टाइप करना है जो आपको गूगल सर्च कंसोल की ऑफिसियल वेबसाइट मिले उस पर क्लिक करना है 

Search console मे अपनी website का url देने के बाद आपकी website पर verify आ जाएगा। 

Verify करने के लिए आपको जो कोड मिलेगा उसे आपको अपने ब्लॉग के HTML CODE में <head> के निचे पेस्ट करना होता है तो आपको HTML TAG पर क्लिक करना है और जो आपको कोड मिले गए उसे आप अपने ब्लॉग के डेशबोर्ड पर जाकर थीम के ऑप्शन पर क्लिक कर करके CTRL+F प्रेस करके आपको <head> लिखना है तो आपके सामने <head> आ जायेगा तो आपको  हेड के पास कर्सर ले जाकर एंटर प्रेस करे और जो कोड आपने HTML TAG का कॉपी किआ था उसे वह PEST कर दे और सेव के बटन पर क्लिक करे तो वो सेव हो जायेगा और वापस GOOGLE SEARCH CONSOLE में आकर VERIFY पर क्लिक करे तो आप VERIFY हो जायेंगे 

जब आप verify हो जाते है तो आपके सामने search console खुल जाएगी। आपको left side मे कुछ option मिलेंगे जिसका use करना bahut आसान है। आपको ये option दिखाई देंगे -


1- Performance :

ये आपको आपकी blog पर आने वाले trafic को बताता है। की आपकी ब्लॉग पर कितने view आये है total, yesterday, today आदि आये हुए trafic के बारे मे बताता है। जिससे आपको आपके blog पर impression का पता चल जाता है।

2- Coverage :

Search console मे हमे ये हमारे blog पर visit के बारे मे बताता है। मतलब की Google जब हमारी साइट को visit करता है तो क्या परेशानी आती है तो coverage हमे ये रिपोर्ट देता है। ये बताता है की Google हमारे साइट के कोनसे page को index करता है और किसे index नही करता है।

 

3- Errors :

इसमे Google हमे errors के बारे मे बताता है की किसे error के कारण हमारा page index नही हो पाया है।

 

4- Error but indexed :

हमारे जिस पेज मे कोई छोटी मोटी गलती होती है और फिर भी Google उस page को index कर देता है तो ये हमे उसकी जानकारी देता है। 


5- Vaild page :

हमारी site के जिस पेज को Google को index करने मे कोई परेशानी नही होती है मतलब कोई error का सामना नही करना पड़ता है vaild page हमे इसकी जानकारी देता है। 


6- Excluded :

हमारी site के पेज पर कोई error नही होता है और फिर भी Google उसे index नही करता है तो excluded हमे इसकी जानकारी देता है। 


7- Sitemap :

sitemap मे आपको अपनी site का sitemap जोड़ना होता है Sitemap जोड़ने के लिए आप Google पर type करे generate Sitemap तो आपको page खुलते ही अपनी site का url देना है और आपकी site का sitemap ganerate हो जाएगा।और आपको जो code मिलेगा उसे copy करके search console मे paste कर देना है।
Sitemap हमे ये बताता है की आपकी site के कितने url submit हो गए है और कितने url को index कर दिया गया है। 

Google Search Console
Google Search Console Performance



👇

Youtube से लाखों रुपये कमाए। घर बेठे youtube पर पैसे केसे कमाए



8- Mobile Usabillity :

Mobile से site चलाने वालो के लिए mobile Usabillity बहुत जरूरी है। Mobile Usabillity smart phone वालो का peramitar होता है। इसमे ये बताया जाता है की हमारी साइट के कि पेज को mobile मे खोलने मे परेशानी होती है। ये small और large size के page के बारे मे बताता है। की हमारा कोनसा page mobile की स्क्रीन पर open होता है कि पेज को mobile screen पर open होने मे problem आती है। 
इसलिए ब्लॉग को लिखते समय ध्यान रखे की fonts की size न तो ज्यदा बड़ी हो और न ज्यदा छोटी हो। 


9- Links :

Links मे आपको आपकी साइट से जुड़े सारे links की जानकारी दी जाती है। हमारी post के intenal और extranal link की डिटेल दी जाती है। 


10- Setting :

इसमे आपको आपकी site की setting के बारे मे बताया जाता है आप अपने अनुसार ये setting कर सकते है। Setting मे आपको आपकी वेबसाइट के owner के बारे मे बताया जाता है की आपकी site का owner कोन है। यहा आप अपनी ownership की सारी detail को update कर सकते है। 


11- Url infection :

Url infection से आप अपनी blog या website को Google search engine पर रन करवा सकते है जिससे आपका ब्लॉग या blog मे लिखी पोस्ट को Google के search मे ला सकते है। इसमे आपको अपने blog के url को या अपनी पोस्ट के url को डाल कर के submit कर सकते है। फिर Google आपकी url को analysis करेगा और आपकी पोस्ट को और आपके blog साइट को search लिस्ट मे लाता है। ये आपको बताता है की आपका blog site और पोस्ट Google से जुड़ चुकी है। 

मतलब जब भी कोई आपके blog site को या post को Google पर search करेगा तो आपकी website उसे Google पर मिल जाएगी।


👇

 Share market क्या होता है। Share market से Income लाखों रुपये बढ़ाओ 




search console को use करने के बहुत Profit है। इसमे आप अपनी blog की site की सारी जानकारी ले सकते है। आपकी site की index की  जानकारी मिल जाती है। आप अपनी साइट की सारी list देख सकते है। 


Google search console से आप अपनी site का performance analysis कर सकते है। आप अपने site पर आने वाले viewrs के बारे मे जान सकते है आपकी site को कि country मे देखा  गया है या कि city मे ये सारी जानकारी आपको search console मे मिल जाती है। 


Search console मे आपको आपकी blog की  सारी जानकारी मिल जाती जो Google आपको देता है। जिससे आप ये सारी जानकारी देखकर आप अपने ब्लॉग को सुधार सकते है।  

Google search console का उसे करके आप  अपनी website को या अपनी Blog को Google पर अच्छी तरहा से rank करवा सकते। 


हम आशा करते है की सर्च कंसोल क्या है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपकी सहायता करेगी आपके ब्लॉग को गूगल में इंडेक्स करने के लिए. आगे आपने सर्च कंसोल का उपयोग सही तरीके से कर लिया तो आपकी पोस्ट GOOGLE  पर शो होने लगेगी जिस से अधिक से अधिक यूजर आपकी पोस्ट पर आएंगे और आपका ब्लॉग जल्दी रेंक करने लग जायेगा.


अगर आपके ब्लॉग में कोई ERROR है तो सर्च कंसोल आपको SMS  के जरिये आपको बता देता है जिसे आप सही से फिक्स करके एरर को सही कर सकते है और गूगल के सर्च इंजन में ला सकते है.

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालो से साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी इस जानकारी का फायदा ले सके और कम्मेंट में अपनी राय जरूर दे.


                                                                                          ।। धन्यवाद।।