शेयर मार्किट क्या है? इसके फायदे क्या है
शेयर बाजार (Share Market) एक ऐसा बाजार होता है जहाँ पर अलग अलग हर कंपनी के शेयर ख़रीदे और हैं। ये किसी भी दूसरे बाजार की तरह ही होता है। जहाँ पर जाकर लोग शेयर की खरीद बिक्री का काम करते हैं। इसका काम अब ऑफलाइन तक सीमित नहीं है बल्कि अब ये ऑनलाइन भी हो चुका है।
Share का अर्थ होता हैं -“हिस्सा” और स्टॉक मार्केट की भाषा में “शेयर” का मतलब हैं- “कंपनियों में हिस्सा”। जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं। उदाहरण के लिए अगर किसी कंपनी ने कुल 1 लाख शेयर Issue किये हैं और आपने उसमें से 10 हजार Shares खरीद लिए हैं तो आप उस कंपनी के 10% हिस्सेदार बन जाते हैं। आप जब चाहें तब इन शेयर्स को स्टॉक मार्केट में बेच सकते हैं।
भारत में BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) दो मुख्य Stock Exchange हैं।
![]() |
Share Market |
SHARE MARKET एक ऐसा बाजार है जहा लोग Campany के Share खरीदते है और बेचते है।
पहले ये Offline होताथालेकिन आज Digital वर्ल्ड मे ये ऑनलाइन हो गया है। Share Market हमारे normal मार्केट की तरहा ही होता है जहा से हम शेयर खरीदते है और उन्हे बेचते है।
आपने न्यूज़ पेपर मे देखा होगा शेयर मार्केट के बारे मे बताया जाता है की कि Campany के शेयर Profit पर है या लॉस पर। लेकिन ये कोई नही बताता की Share Market होता क्या है हम इसका काम केसे कर सकते है आज हम आपको Share Market की सारी जानकारी देंगे।
आज का समय ऐसा जहा हर कोई अधिक पैसे कमाना चाहता है। बिना पैसो के हम अपनी ज़िन्दगी के बारे मे सोच भी नही सकता है।
आज हर कोई पैसे कमाने के तरीके खोजता है। वैसे तो पैसे कमाने के की रास्ते है. उनमे ही एक है share market के Bussiness का जिसे कर के हम पैसे कमा सकते है।
इसलिए हम आज इस पोस्ट मे Share Market के बारे मे बात करेंगे की केसे हम शेयर मार्केट शुरू कर सकते है और केसे हम इसमे अपना Carrier बना सकते है।
👇
GST क्या है ये केसे काम करता है
आज के समय मे हम Share Market वर्क घर पर बेठ बैठे Internet की मदद से आसानी से कर सकते है। चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने मे हो आप आराम से Share Market का Bussiness कर सकते है। Share मार्केट मे उतार चढ़ाव आते रहते है कभी शेयर के मूल्य बढ़ जाता है तो कभी कम हो जाता है। तो अगर हम शेयर मार्केट के बारे मे अच्छी तरह से जानते है तो हम आराम से पैसे कमा सकते है।
आज अगर हमारे पास पैसे है तो हमारी हर कोई इज्जत करता है। हमारे साथ दोस्ती बढ़ाना चाहता है। तो हमारी ज़िन्दगी मे पैसे का मह्तव बहुत ज्यादा है।
Share Market मे हम बहुत जल्दी पैसे कमा सकते है। लेकिन हमारी जल्दबाज़ी और हमारी नासमझ के कारण हमारे पैसे डुब भी सकते है। इसलिए आप Share Market के बारे मे अछे से समझ ले और फिर अपने पैसे शेयर मार्केट मे लगाकर हम अपनी Income बढ़ा सकते है। शेयर मार्केट का पुरा काम Campany के Bussiness मे होने वाले उतार चढ़ाव पर ही निरभर करता है।
Share Market दो प्रकार के होते हैं।
1- Primary Share Market
2- Secondary Share Market
Primary Share Market :
Primary Share Market में Company के शेयर को पहली बार Issue किया जाता है। कंपनी को जब भी सबसे पहले Share Market में List किया जाता है और स्टॉक Issue होते हैं तो ये सब Primary Share Market में ही होता है।
जब Company पहली बार Shares को बेचती है तो उसे Initial Public Offering या IPO कहा जाता है। जिसके बाद कंपनी सार्वजनिक हो जाती है। IPO के लिए जाते समय कंपनी को अपने बारे में, उसके Financials, Promoters एवं उसके Businesses, Stock की जानकारी देनी होती है।
Secondary Share Market :
Secondary Share Market में पहले से Listed Companies के शेयर को खरीदकर और बेचकर Trading की जाती है।
जब हम Normally शेयर Market में पैसे लगाने की बात करते हैं। हम Secondary Share Market की ही बात कर रहे होते हैं।
Secondary शेयर मार्किट में ही एक Stock या Share की कीमत लगाई जाती है और उसे फायदे या नुकसान के साथ खरीदा या बेचा जाता है।
शेयर मार्केट के कार्य :
कंपनियां शेयर्स कैसे जारी करती हैं :
सर्वप्रथम कंपनियां अपने शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाकर IPO (Initial Public Offering) लाती है और अपने शेयर्स स्वंय द्वारा निर्धारित किये हुए मूल्य पर Public को Issue करती हैं।
एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद Shares, Market में आ जाते हैं और स्टॉक एक्सचेंज और ब्रोकर्स के माध्यम से निवेशकों द्वारा आपस में ख़रीदे और बेचे जाते हैं।
Shares के Prices कैसे बदलते हैं :
सर्वप्रथम आईपीओ लाते वक्त शेयर्स के Price कंपनी निर्धारित करती हैं लेकिन एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद Shares का मूल्य निर्धारित करने में कंपनी का कोई Role नहीं होता और Shares के मूल्य स्वतन्त्र रूप से Shares की Demand और Supply के आधार पर Stock एक्सचेंज द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।
अगर ख़रीदे जाने वाले Shares की तुलना में बेचे जाने वाले Shares की संख्या कम होगी तो Shares के Price बढ़ेंगे और अगर बेचे जाने वाले Shares की तुलना में ख़रीदे जाने वाले Shares की संख्या कम होगी तो Share Price कम होगी।
शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड होने के बाद कंपनियों को समय-समय पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां निवेशकों के साथ साझा करनी होती हैं और इसी जानकारियों के आधार पर निवेशक कंपनियों का मूल्यंकन करते हैं। इस मूल्यांकन के आधार पर शेयर्स की Demand और Supply घटने-बढ़ने से Shares के Price Change होते हैं।
शेयर को खरीदना और बेचना :
स्टॉक मार्केटिंग :
यदि आप सच में ही स्टॉक मार्केटिंग के अंदर अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो आप को दिन भर बिजनेस की न्यूज़ देखनी चाहिए आपको दिनभर मार्केट से जुड़ी एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए।
ताकि आप यह अंदाजा लगा सके कि किस समय आपको शेयर खरीदना और किस समय शेयर बेचना चाहिए। आपको बता दें कि शेयर खरीदने का सही समय जब होता है जब शेयर मार्केट नीचे जा रहा हो तब आपको शेयरों को खरीदना चाहिए।
इससे आपको शेर सस्ते और काफी मिल जाएंगे और जब भी शेयर मार्केट ऊपर उठे तो आप इन शेयर को बेच दे।
शेयर मार्केट में व्यापार का समय :
शेयर मार्केट में व्यापार एक सप्ताह में 5 दिन होता है. सोमवार से लेकर शुक्रवार तक शेयर बाजार सुबह 9:00 बजे खुलता है और शाम को 3:15 पर बंद होता है । शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहती है। तो यदि आप स्टॉक मार्केट के अंदर बिजनेस करना चाहते है ।
तो आपके पास स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आपके पास इतना पैसा होना चाहिए कि आप मार्केट के अंदर अच्छा निवेश कर सके । शुरुआत में स्टॉक मार्केट के अंदर थोडा निवेश करना चाहिए।
स्टॉक ब्रोकर का चयन :
कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्षतः स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई या एनएसई) से स्टॉक खरीद या बेच नहीं सकता है। इसलिए स्टॉक एक्सचेंज तक हमारे स्टॉक खरीदने या बेचने के आर्डर को किसी स्टॉक ब्रोकर द्वारा ही पूरा किया जाता है।
तभी तो शेयर खरीदने के लिए या स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए किसी को भी एक स्टॉक ब्रोकर की जरूरत होती है, जो एक ऐसी एजेंसी होती है जो स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक खरीदने या बेचने के लिए प्राधिकृत होती है।
डीमैट एकाउंट :
किसी भी व्यक्ति द्वारा ख़रीदे गए शेयर को अपने पास रखने के लिए हमें अनिवार्य रूप से डीमैट एकाउंट की जरूरत होती है, जिसमें ख़रीदे गए शेयर (स्टॉक) इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में जमा (क्रेडिट) रहते हैं, लेकिन जब इसे बेचा जाता है तो इसे बेचने पर भी इस अकाउंट से डेबिट कर दिए जाते हैं। प्रायः हरेक बार यही सिलसिला चलता रहता है।
ट्रेडिंग एकाउंट :
किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने का काम ट्रेडिंग एकाउंट की मदद से ही किया जाता है जिसमें हमें एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलता है। प्रायः इसकी मदद से ही हम लोग स्टॉक ब्रोकर के सॉफ्टवेयर या सिस्टम का उपयोग करके कोई भी स्टॉक खरीदने अथवा बेचने का आर्डर देते हैं।
👉 Bank Me Account Kese Khole In Hindi
Share Market केसे शुरू करे :
शेयर मार्केट के बारे मे तो हम ने पता कर लिया की ये क्या होता लेकिन ये नही पता के इसमे हम पैसे केसे कमाए। शेयर मार्केट मे हमे पैसे कमाने के लिए Invest करना पड़ता है। तो आज हम यही जनाएंगे की हम Invest केसे करे। तो आइए जानते है की Invest केसे करे।
शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट हम खुद नही कर सकते है इसके लिए हमे एक Stock Broker की जरूरत होती है।
एक Stock Broker ही आपको शेयर मार्केट तक पहुचाता है। इसलिए आपको एक Stock Broker के पास जाना होगा।
मार्केट मे आपको बहुत सारे स्टॉक बरोकर मिल जाईएंगे। आपको ये Stock Broker आपके Mobile के Playstore मे मिल जाएंगे। ये बहुत सारे होते है जेसे की Angil broker, Upstox, Grow, zoroda kite आदि।
शेयर मार्केट मे दो तरीके के account खोला जाता है।
1- Demat Account
2- Trading Account
Stock Broker आपका ये दो Account खोल देंगे। Account ओपन होने के बाद आप शेयर मार्केट मे खरीदने और बेचने का काम कर सकते है।
Share market मे ईसा कोई भी नियम नही है की हम अपना Share Market का Bussiness कितनी रकम मे किया जाता है। आप अपने हीशाब से चुन सकते है।
आपने Share Market मे जिस Broker को चुना था आपको उसका भी चार्ज देना होता है। इसलिए आप Stock Broker की सारी Service और Charge को ध्यान मे रखकर ही उनका चुनाव करे।
आपने शेयर मार्केट मे अपना Account खोलना तो सिख गए होंगे। तो अब बात करते है की हम Online Share केसे खरीदे। Demat account के लिए आपको पास Pan card,Aadhar card,पासपोर्ट साइज फोट, Bank Account की Passbook या Statement होना जरूरी है।
Online शेयर केसे खरीदे :
Online शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपके पास Demat Account होना चाहिए। Stock खरीदने के लिए आपके पास पैसे जिस Account मे होते है वही Demat Account होता है। आपके Profit के पैसे भी आपको इस Account मे मिलेंगे।
Demat Account हम अपनी बैंक से भी खुलवा सकते है। शेयर मार्केट मे पैसे लगाना जोखिम भरा है लेकिन आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है तो आप जोखिम से बच जाएगा। आप जल्दबाजी ना करे क्यू की जल्दबाज़ी मे लोग अपना पैसा गवा देते है। तो आप पूरी जानकारी के बाद ही स्टॉक मे पैसे लगाए।
आप इन्वेस्ट करने से पहले देख ले की आप किस Campany का Share खरीद रहे है। वो Campany केसी है उसका Bussiness केसा है वो लॉस मे तो नही है। आप उस Campany की सारी डिटेल देख ले। उसके बाद ही आप उस Campany का Share खरीदे।
आप Share market के Bussiness मे लालच कभी नही करे आप सब्र रखे। लालच के कारण आप अपना पैसे को नुकसान मे डाल सकते हो।
मार्केट मे शेयर का मोल भाव ज्यादा और कम होता रहता है तो आपको जब भी आपके शेयर की Price अच्छी मिल रही है तभी आप अपना शेयर बेच दे। जब भी आपको Share खरीदना हो तो आप Broker से खरीद सकते है।
भारत मे शेयर market कितने है :
भारत मे मैन दो शेयर मार्केट है। सारे BROKERr इन्ही से जुड़ी होती है।
आप अगर SHARE MARKET का काम करते है तो आप NSE और BSE की सारी जानकारी ऑनलाइन रख सकते है। आप सही से और सारी जानकारी के बाद ही SHARE MARKET मे अपने कदम रखे।
SHARE MARKET मे जितना ज्यादा मनाफा है तो नुकसान भी है।
आप सारी जानकारी के बाद ही करे।
हम आशा करते है की आप SHARE MARKET के बारे में अच्छी तरह से समझ चुके है कहा जाता है की SHARE MARKET एक खजाने का कुआ है जिसमे हम जितनी गहराई में जायेंगे उतना ही अधिक फायदा होगा पर रस्ते में बिच बिच में कठिनाइया भी आती है मतलब नुकसान भी होता है इसलिए इसमें ज्यादा लालच न करे जहा आपको लॉस हो वह पर ही अपना ट्रेंडिंग स्टॉप कर दे और किसी अन्य शेयर में इन्वेस्ट कर दे.
अगर आपको हमारे द्वारा SHARE MARKET की जानकारी सही और अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही अपने दोस्तों को शेयर करे ताकि वो भी SHARE MARKET से होने वाले फायदे और नुकसान क्र बारे में जान सके.
।।धन्यवाद।।
एक टिप्पणी भेजें
image video quote pre code