SEO क्या होता है अपने Blog का Traffic कैसे बढ़ाये

     
आज अपने आर्टिकल मे बताएन्गे की SEO क्या है।हम अपनी blog पर sco केसे करे। अपने blog पर seo की मदद से traffic केसे ला सकते है।

SEO हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है SEO के बिना हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं ला पाएंगे और अगर हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा तो ब्लॉग से अर्निंग नहीं कर पाएंगे. 
तो अगर आप एक ब्लॉगर है या कोई ब्लॉग बनाने की सोच रहे है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है आज की पोस्ट में हम आपको सो के बारे में  साडी जानकारी देंगे जिस से आप अपने ब्लॉग का सही तरीके से SEO करके आप GoogleAdSense  का अप्रूवल भी ले सकेंगे और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला कर अच्छी खासी अर्निंग भी कर सकेंगे 
तो  शुरू करते है 

 चलिए जानते है । SEO tools क्या होता है। SEO tutorial क्या होता है। 

SEO
SEO


 

SEO full form ( search engine optimization  ) 



अगर आप एक नये Blogger है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ज्यादा important है नये Blogger के लिए seo के बारे मे जानना बहुत जरूरी है। SEO करने के लिए आपको पहले SEO basic जानना बहुत जरूरी है। 

जब भी आप Google पर कोई चीज search करते है तो हमे बहुत सारे result मिल जाते है अगर किसी Blogger का SEO अच्छा है तो उनकी ब्लॉग सबसे ऊपर आती है और जिसका seo नॉर्मल है वो भी उस लिस्ट मे आते है लेकिन जिस blogger का seo खराब है उस blogger का नाम उस लिस्ट मे नही आता है। 

SEO ही है जिसकी मदद से आप अपनी blogg को Google पर rank कर सकते है। आपकी blog Google पर तभी rank करेगी जब आपका seo अच्छा है और आपने अपने blog को Google से जोड़ रखा है



अगर आप भी एक अच्छा blogger बनना चाहते है। अगर आप भी अपने ब्लॉग को Google मे रैंक करवाना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ आज हम आपको SEO की सारी जानकारी देंगे। 


SEO क्या है (what is SEO) 


SEO एक ऐसा engine है जिससे आप अपने ब्लॉग को और ब्लॉग की post को Google मे ला सकते है उसे रन करवा सकते है। जिससे आपके blog पर users बढ़ेगे। आपका ब्लॉग Improve होगा। 
Google हमारे blog के keyword को read करता है जिस blogger का contant अच्छा है जिसके keyword unique है Google सबसे  पहले उन्हीं blog को show करता है। 

SEO का main काम आपके blog को Google पर रैंक करना होता है। अगर आपका SEO Camplate है और आपका contant अच्छा है तो SEO आपके blog को रैंक करेगा उस पर traffic लाएगा। इससे आपकी earning भी ज्यादा होगी।
और आपके blog की Parfomance बढ़ेगी।इसलिए SEO Camplate करना बहुत जरूरी है। 

SEO के प्रकार


SEO हमारे blogg या website को optimise करता है आज हम उन्हीं के बारे मे पता करेंगे। SEO के प्रकार तो बहुत सारे है लेकिन आज हम कुछ अहम प्रकारों के बारे मे बात करेंगे जो हमारे blog और website के लिए important है।

SEO के प्रकार इस प्रकार से है


1- on-page SEO :


इसमे हमारे पेज के contant के बारे मे देखा जाता है की हमारे blog मे contant केसा है हमारे keywords पोस्ट के fonts हमारे पेज का tital , tags , lables पोस्ट का search description header tag line आदि को
optimize किया जाता है। 


2- Off-page SEO :


इसमे हमारे ब्लॉग की page को बाहर से read किया जाता है जेसे की हमारे पेज की back links क्या है हमारे पेज का bounce rank क्या है आदि को off page SEO से check किया जाता है। 


3- Technical SEO :


इसमे हमारे page के technical issues को check किया जाता है। जेसे की हमारा AMP on है क्या हमारा पोस्ट Desktop के अलावा mobile की display पर सही तरीके से show होता है या नही, हमारे पेज की loading speed
क्या है और navigation site map आदि के बारे मे optimize  करता है। 

Also Read This : ब्लॉग को गूगल में कैसे ऐड करे_ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये



ये सभी चीजें आपके blog की rank और पेज की rank पर असर डालते है। तो अपनी website और blogg का SEO जरूर करे। Blog पर आपकी rank आपकी parformance और आपकी earning SEO पर ही depand करती है। 

तो चलिए हम अपनी ब्लॉग का SEO केसे कर सकते है। इसके लिए बहुत सारे चरण है जिन्हें आप follow करके अपना seo आसानी से कर सकते है।
 
अगर आपका SEO सही है तभी आपको Google Adsense का Approval मिलेगा जिससे आपकी earning स्टार्ट होगी। आईये जान लेते है 

1 - Meta Title :


ये आपकी पेज को primary keyword से Desprie करता है आपकी blog को और website को। आप अपना Meta title 60 से 70 word का लिख सकते है। 

2 - Meta Description :


आपके blog और website के हर page की एक अलग meta description होना चाहिए जो आपके site link मे मदद करता है। ये हमारे blog और website को define करता है। 


3- Image Alternative Tags :


हम हमारे हर blog मे image uplode करते है लेकिन उस इमजे का ALT लिंक नही होने के कारण Google उस  image को read नही कर पाता है इसलिए हमे हमारी image Alternative tex लगा देने चाहिए जिससे Google को read करने मे आसानी हो जाये। 


4 - Header Tags :


Header tag हमारे page के लिए बहुत important है। हमारे पेज को सही से customize करता है। 


4 -  Sitemap :


Sitemap हमारे blog और website के पेज को crawl करता है। जिससे ये pages को crawl कर के उन्हे Google पर index करता है। 


5 - Robots' text :


आपकी blog और website को google मे run करने के लिए robots टैक्स बहुत important है। जिस blog मे robots text होता है वो blog जल्दी index हो जाती है। 


6 - Mobile Friendly :


जब से smartphone आये है लोग अपना ज्यादा टाइम mobile पर ही बिताते लोग जब आपका आर्टिकल mobile मे पढ़ेंगे तो आपका आर्टिकल सही से Display नही होगा तो लोग आपके blog पर नही आएंगे।  है। इसलिए आप ये ध्या न रखे की आप जो भी
आर्टिकल लिख रहे है वो mobile screen और Desktop दोनों पर सही से Display होगा। क्यू की

7 - Internal Linking :


Website और ब्लॉग पर pages के बीच navigation करने के लिए internal linking बहुत जरूरी है। 


Off page SEO केसे करे


Off page SEO किसी दूसरे की website से लिंक करके social media पर share करके attention लेना जिससे की आप अपने blog और website की authority को आसानी से बढ़ा सके। 

आप अपने blog पर जितना अच्छा contant लिखेंगे उतने ही users बढ़ेगे और आपका ये contant Google भी पसंद करेगा जिससे blog जल्दी rank करेगा। 

आपकी ब्लॉग का keyword भी सही होना चाहिए ऐसा नही की आप blog लिख रहे है Internet के बारे मे और keyword किसी और subject का लगा रहे है। 

आप जब भी कोई आर्टिकल लिखते है तो आप अपनी पिछली पोस्ट के लिंक को भी बीच बीच मे शेयर करे ताकि users उस लिंक पर click करके आपका पिछला पोस्ट भी पढ़ ले। 

आप जिस subject पर post लिखते है तो उससे मिलते जुलते website के लिंक को भी शेयर करे। जेसे आप पोस्ट मे बता रहे है की online bank account केसे खोले तो उस बैंक की official website का link जरूर शेयर करे ताकि users उस link पर click करके सीधे उस website के homepage पर चले जाये। 

हम आशा करते है की आप समझ गए होंगे की हम हमारे ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कैसे करेंगे अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ जरूर शेयर करे हम TECHNICAL से जुड़े रोचक तथ्य ऐसे ही लेट रहेंगे 

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर और comment जरूर करे। 

                              ।। धन्यवाद।।