WhatsApp Web क्या है? इसका इस्तेमाल केसे करे?

Whatsapp Web को किसी अन्य डिवाइस में कनेक्ट कैसे करे, Whatsapp Web से हमें क्या फायदा होता है 


Whatsapp एक mostpopular social media platform है। इसलिए एक मोबाइल हो और मोबाइल मे whatsapp ना हो इसके बारे मे हम सोच भी नही सकते है। 

आज इस पोस्ट मे हम whatsapp के बारे मे बात करेंगे की whatsapp Web क्या है और इसका इस्तेमाल केसे करते है? 


Whatsapp web के फायदे क्या है और इसके नुकसान क्या है? 

Whatsapp एक ऐसा platform है जिसमे हम  photos, videos और documents एक दूसरे को send कर सकते है। साथ ही इसमे audio और
video call भी कर सकते है। 

WhatsApp Web क्या है? इसका इस्तेमाल केसे करे?
WhatsApp Web



आप अक्सर सोचते होंगे की अगर एक ही मोबाइल मे एक साथ दो whatsapp चला ले तो मजा ही आ जाएगा। या किसी और इंसान का whatsapp अपने मोबाइल मे चला सकते है क्या? 

तो इसका जवाब है हाँ। हम किसी और इंसान का whatsapp अपने मोबाइल मे चला सकते है। 

तो चलिए जानते है की whatsapp web क्या है? (What is whatsapp web in hindi) और हम इसकी मदद से हम एक साथ दो जगहWhatsApp केसे चलाए? 

आज हम आपको whatsapp web की सारी detail के बारे मे बात करेंगे। ताकि आप आसानी से समझ सकें। 

Whatsapp web क्या है? (What is WhatsApp web) 


आज के समय मे whatsapp इतना पॉपुलर हो गया है की whatsapp ने अपने अलग अलग features निकले है जिसका use हम अपनी लाइफ मे आसान से कर सकते है। Whatsapp web से हम अपने whatsapp को computar मे भी चला सकते है।
 
Whatsapp web से हम किसी का भी whatsapp account अपने Computar मे देख सकते है। आज के समय मे लगभग सभी  whatsapp web का use कर रहे है। और कुछ तो इसका Missuse भी करते है। तो हमे whatsapp web की कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आप अपने whatsapp account का Missuse ना हो। 

तो जानते है whatsapp web क्या है। Whatsapp web का use हम mobile और Computar दोनों मे कर सकते है। 

Whatsapp ने whatsapp web का feature लोगो की सुविधा के लिए बनाया था। लेकिन लोग इसका गलत use करते है। जो सही नही है। 

Whatsapp web का use करना बहुत ही आसान है इसमे आपको login करने के लिए कोई भी detail नही देनी होती है और ना ही फोन नंबर देना होता है। बस इसमे एक QR code होता है जिस आपको scan करना होता है और आप whatsapp web का फायदा ले सकते है। 

आपको सब कुछ step मे बताता हु की whatsapp web का use केसे करे। 


1- इसके लिए आप अपने मोबाइल मे whatsapp को open करे। 

2- whatsapp के Right मे three dot पर click करे तो आपके सामने Linked divice का option मिलेगा। 

3- Linked divice पर click करने पर आपको पूछा जाता है की क्या आप whatsapp को Camputar मे चलाना चाहते है( Linked divice) तो ok पर click करे। 

4- अब आप अपने Camputar पर आ जाये और Google पर whatsapp web search करे। 

5- whatsapp web open होने पर आपके सामने एक QR code आएगा। 

WhatsApp Web क्या है? इसका इस्तेमाल केसे करे?
Whatsaoo Web Scanner


6- mobile मे जब आपने Camputar पर चलाने की permision दी थी तब whatsapp camera ओपन हुआ था तो जो Camputar मे कोड दिख रहा है उसे भी mobile मे scane कर ले। 


7- scane करने के बाद आपके Camputar मे आपका mobile वाला whatsapp ओपन हो जाएगा। 


8- यही स्टेप आप mobile मे भी कर सकते है। 

Whatsapp web के features क्या है


जिस प्रकार से आप whatsapp अपने mobile मे use करते हो ठीक उसी प्रकार आप Camputar मे भी whatsapp का use कर सकते हो। 

आप इसमे एक साथ कई दोस्तों के साथ chat कर सकते हो। Whatsapp web पर आप video call नही कर सकते है। 


आज के समय मे hacking और  spying बहुत बढ़ गया है। cyber crime इतना powerfull हो चुका है जिससे कोई भी किसी का account हैक कर सकता है और उसका गलत use कर सकता है। 

Whatsapp और whatsapp web भी तो एक online technology है तो इसमे भी hacking और spying का खतरा बढ़ गया है। तो आपका whatsapp भी हैक हो सकता है  अगर आप whatsapp का सही use करे तो आप कही ना कही whatsapp hacking से बच सकते है तो

आपको कुछ tips बताते है जिससे आप hacking और spying से बच सकते है। 

आप जब भी whatsapp का use करते है तो हमेशा official website या official app का ही use करें। 


आप निचे दिये गए link से Official website और Official Softwere से whatsapp डाउनलोड कर सकते है। 

WhatsApp official website

WhatsApp official software



जब भी आपको  लगे की आपका whatsapp कोई और use कर रहा है तो ली आप whatsapp web मे जाकर Logout from all divice कर सकते है। और अपना whatsapp account delate कर वापस otp लेकर login हो सकते है। 

जब भी आपके मोबाइल मे whatsapp OTP आये और कोई आपसे आपका otp पूछे तो बताना नही चाहिए। 

Whatsapp को हमेशा mobile data से चलाए किसी wifi या public lan लेकर नही चलाएँ। 


आप हमेशा whatsapp को secure रखे। Password लगा कर रखे ताकि कोई और आपके whatsapp और whatsapp की setting को देख नही सके। 


ऐसे ही कुछ तथ्य है जिसका use करके आप whatsapp hacking और spying से बच सकते है। 


इससे ना तो कोई आपको whatsapp के साथ छेड़खानी करेगा और ना ही आपका whatsapp data चोरी कर पाऐगा। 


 
तो आप समझ गए होंगे की whatsapp web क्या है (what is whatsapp web in Hindi) और इसका use केसे कर सकते है। 

आशा करता हु आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी का आप लाभ उठाएंगे। 


आप इस post को अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ share जरूर करे और कोई सवाल हो तो हमे comment कर सकते है। 

  ।। धन्यवाद।।