Youtube से पैसे कैसे कमाए? वीडियो अपलोड करने के सही तरीके
YOUTUBE से पैसे कमाने का तरीका
यदि आप Youtube से पैसे कमाने के बारे मे जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं।
आज हम आपको Youtube से पैसे कमाने के बारे मे बताएंगे। हम अगर Youtube का सही से Use करे तो हम आसानी से पैसे कमा सकते है।
Youtube एक ऐसा चैनल है जिसके Use से लाखो लोग आज घर बेठे पैसे कमा रहे है और उन्हे नोकरी करने की जरूरत ही नही है। जिन लोगो ने Youtube को Part Time के रूप मे Start किया था वो अब Youtube की कमाई को देखकर इसे Full Time Job के रूप मे काम करके लाखो रुपये कमा रहे है।
आज हम भी आपको वही तरीका बताएंगे जिस से आप भी घर बेठे अपने Videos बना कर लाखो रुपये कमा सकते है।
आज के समय में हर इंसान पैसे कमाने के बारे में सोचता है.हर कोई सोचता है की उसके पास ज्यादा पैसे हो जिससे वो अपनी और होने परिवार की हर जरुरत को पूरी कर सके.और इसके लिए वो जॉब करता है.
लेकिन जॉब करने से उसको सिर्फ सिमित सेल्लरी ही मिलती है जो उसके लिए और परिवार की जरूरतों के लिए काम रह जाती है.तो अलग से पार्ट टाइम जॉब करने की सोचते रहते है तो आज हम आपके लिए ऐसे ही एक तरिके के बारे में बात करेंगे.
जिससे आपकी अर्निंग भी होगी आप फेमस भी होंगे और अपनी और परिवार की जरूरतों को पूरी कर सकेंगे. साथ ही अपना जीवन ख़ुशी ख़ुशी व्यतीत कर सकेंगे.तो पैसे कैसे कमाए के इन्ही नुक्शो में से एक है YOUTUBE.
जी हा .अब तक आपने अपने इंटरनेट का उपयोग सिर्फ वीडियो देखने और सोशल मीडिया में ही खर्च किया लेकिन आप शायद ये नहीं जानते की जिस यूट्यूब पर आप वीडियो देखते है उसी यूट्यूब से आप पैसे भी कमा सकते है और हज़ारो में नहीं बल्कि लाखो में .
तो अगर आप में भी किसी प्रकार का कोई टेलेंट है जैसे की डांस करने का ,गाने गाने का ,लोगो को हँसाने का या फिर किसी तकनिकी क्षेत्र का या अगर आप एक टीचर है तब भी आप यूट्यूब पर महीने के लाखो रूपये कमा सकते है.
बस आपको अपना टेलेंट सही तरीके से लोगो तक पहुंचना है और वो तरीका है यूट्यूब .
आप यूट्यूब पर पाना खुद का चैनल बनाकर पैसे कमा सकते है
Youtube पर आपको चैनल बनाने, विडियो डालने, रजिस्टर करने के लिए पैसे देने की आवश्यकता नही है। Youtube पर एक चैनल बनाने की आवश्यकता पड़ेगी व उसके बाद आप उसमे विडियो अपलोड करके आप भी पैसे कमा सकते है।
👉 Blog Se Pese Kamaye Aasan Tarike
Youtube पर खुद का Channal केसे बनाये :
Youtube पर चैनल बनाने के लिए आपके पास Gmail का Account होना चाहिए। फिर आपको Youtube पर जाकर अपनी Email id से लॉग इन करना होगा। उसके बाद आपको Left Side की और अपने नाम वाले बटन Icon पर क्लिक करना होगा फिर Setting पर क्लिक करना होगा।
अब वहां क्लिक करने के बाद आपको Create a New Channel का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करना होगा।
जब आप इस बटन पर Click करेंगे। फिर आपको अपने Channal का नाम लिखना होगा। अगर आप Technology पर वीडियो बनना चाहते है तो Technology के अनुसार नाम लिखना है और अगर आप Fitness या Jim या Health पर Video बनना चाहते है उनका नाम लिखना होगा। आप अपने अनुसार Channal का नाम लिख सकते है।
फिर अपने Channal का नाम लिखकर Submit कर दे। Submit करते ही आपका Youtube चैनल बनकर तैयार हो जाएगा जिस पर आप विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है।
YouTube Channel पर वीडियो केसे Uplode करे :
Youtube पर वीडियो बनाने के लिए आपने जो Channal का नाम Select किया था उसी प्रकार का Video बनाए। जेसे की Technology, Health या किसी Movie के बारे मे Video बना कर उसे Youtube पर Uplode करना है
Youtube पर Video Uplode करने के लिए आपको Uplode का Icon मिलेगा जहा से आप अपना वीडियो Uplode कर देना है। Video Uplode करते समय हमे कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो इस प्रकार है
वीडियो अपलोड करने के तरीके :
जब भी आप विडियो बनाये तब ये देख ले की आपके Camera की Recording Clear तो है ना मतलब आपका Video साफ तो बना है या आपके वीडियो की आवाज़ साफ तो है ना। देखने या सुनने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।
विडियो Size ना तो ज्यादा बड़ा हो और ना ही ज्यादा छोटा हो आप विषय की आवश्यकता के अनुसार ही विडियो कितनी बड़ी होनी चाहिए, उसका ध्यान रखे।
जब विडियो बन कर तैयार हो जाये तब उसे Youtube पर अपलोड करने के समय आप उस Video के नाम यानी Title को भी ध्यान से चुने क्योंकि Youtube पर वीडियो देखने वाले Viwers सबसे पहले वीडियो का टाइटल ही देखते है फिर Video को देखते है।
आप अपने Video पर Tag भी लगा सकते है जिससे आपका Video जल्दी से ज्यादा लोग देख सकते है।
फिर आपने जिस Subject पर वीडियो बनाया है उसके बारे मे कुछ लिखना होगा।
Youtube से पैसे केसे कमाए :
अब हम आपको बताते है की आपने जो Video Youtube पर Uplode किये थे उनसे आप पैसे कैसे कमा सकते है।
Youtube पर अपलोड विडियो से पैसे कमाने के कई तरीके है। तो हम आपको उन तरीको के बारे मे विस्तार से बताते है।
Youtube की Terms और Condition के अनुसार आपके Youtube Channal पर 1000 Suscriber और 4000 का आपके Videos पर Watch Time होना चाहिए। तभी आपका Youtube Channal Google AdSense के लिए Option आएगा।
फिर आपका Youtube Channal Review मे जाएगा जहा से आपका Youtube Channal Google Adsense मे Approval हो जाएगा और Google Adsense आपकी Videos पर Ads दिखायेगा व एक निर्धारित रकम होने पर आपको आपके पैसे आपके Bank Account मे भेज दीये जाएंगे।
आप Youtube पर जितनी मेहनत और लगन से काम करोगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।
आपको कई Company अपने Product का Add करने के लिए भी कहेंगी जेसे कोई Beauty Product बेचने वाली Company कोई Medical वाली Product या कोई Education के बारे मे Add देने के लिए कहेंगी और अगर आप उनका Add करते है तो वह कंपनी आपको पैसा भी देगी।
आप Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसे कमा सकते है। इसमें आपको किसी कंपनी के Product के लिंक को अपनी विडियो की जानकारी पर डाल कर और यदि आपके Viwers उस लिंक से उस Company का Product खरीदता है तो आपको उससे भी पैसे मिलेंगे। बहुत सारी कंपनियां जो इसकी सुविधा देती है जैसे कि Flipkart, Amazon, Mantra आदि।
आप Sponsered Videos का भी Use कर सकते है जिसे आप अपनी विडियो के शुरू में या बीच या अंत में कही डालकर अपलोड कर सकते है।
Youtube पर काम करते समय आपको मुख्य बातो का ध्यान में रखना होगा :
आपने जिस Subject पर Youtube Channal बनाया है आपको उसी Subject पर Videos बनाना है अगर आपने बाद मे अपने Suject से हटकर Videos बनाया तो आपके जितने भी Suscribers थे वो आपको Unsubscribe कर देंगे तो आपके लिए परेसानी हो सकती है।
अगर आपका Youtube Channal एक Comedy Channal है और आप उसमे कभी Comedy तो कभी Dance तो कभी हेल्थकेयर etc. Dideos डालते है। आप अगर अलग अलग Subject पर Videos डालते है तो आपके Viwers कम हो जाएंगे और आप पैसे नही कमा पाएंगे।
इसलिए आपका जो Subject है आप Contonue उसी Subject पर Videos बना कर Youtubehannal Uplode करे।
आप अपने Youtube Channal पर अपने खुद का ही Video Uplode करे किसी और Youtuber के वीडियो को Copy कर के ना Uplode करे। ऐसा करने पर आपके Youtube Channal पर Copyright का Strike आ जाएगा।
अगर आपके Youtube Channal पर 3 Copyright आ जाते है तो Youtube आपके Channal को Block कर देगा और आपका Youtube Channal बंद हो जाएगा।
Youtube के कई नियम होते है जो आपको Youtube पर मिल जाएंगे आप उन्हे अच्छे से पढ़ ले और उन नियमों के अनुसार ही Videos बनाये। जिस से आपके Youtube Channal को कोई Problem ना हो।
विडियो को सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, Instagram, WhatsApp आदि पर भी शेयर करे जिस से आपका Youtube Channal अधिक से अधिक लोगो तक पहुच जाये और आपके Viwers और Suscriber अधिक हो।
आप हमेशा ऐसी Video बनाये जो अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचे और आपके Viwers उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपके चैनल पर Suscriber की संख्या लगातार बढ़ती रहे।
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप Share और Comment जरूर करे।
।। धन्यवाद।।
एक टिप्पणी भेजें
image video quote pre code