Google Trends क्या है, इसके फायदे क्या है
गूगल ट्रेंड क्या है और यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग में ये कैसे महत्वपूर्ण है ?
Google Trend kya hai
Google Trends Kya Hai हिंदी में :
Google trend एक ऐसा टूल है जो लोगो द्वारा जो भी Google par search किया जाता है उसे रिकॉर्ड करता है तथा हमे एक ग्राफ की मदद से बताता है। Google trend हमे सर्च किए गए लोगो की लोकेशन को भी बताता है।जिससे हमे ये जानने में मदद मिलती है की किस keyword को कितने लोगो ने और कितनी बार search किया है और किस लोकेशन से search किया है।
![]() |
google trends |
जिस keyword को लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा बार search किया जाता है वो keyword trending हो जाता है।
तो आगे बढ़ने से पहले हम ये जान लेते है की trend क्या होता है ।
जैसे की मान लो आपका केवर्ड है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आप जिस ही इस कीवर्ड को गूगल ट्रेंड में सर्च करेंगे तो आपके सामने इस कीवर्ड से सम्बन्धित साड़ी जानकारी आपके सामने आ जाती है और आप आसानी से अपना कीवर्ड चुन सकते है और और आप आसानी से उस कीवर्ड पर काम कर सकते है।
Trends क्या होता है ?
Google trend प्रतिघंटे keywords की research करता रहता है की कब किस keyword की searching ज्यादा हुई है और कब कम हुई है।
गूगल ट्रेंड हमें ये बताता है की वर्ल्ड में लोग सबसे ज्यादा क्या गूगल पर सर्च कर रहे। इससे हमें ये पता चल जाता है की हमें किस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना है या यूट्यूब वीडियो बनाना है जिस से हम अपने चैनल पर या अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रेफिक ला सकते है।
कीवर्ड का ट्रेंड बदलते समय के साथ बदलते रहते है इसलिए हमें सबसे पहले जिस कीवर्ड पर काम करना है उसे हम गूगल ट्रेंड पर सर्च करना होता है हैं जैसे ही गूगल ट्रेंड में उस कीवर्ड को सर्च करते है तो गूगल ट्रेंड हमें एक ग्राफ की मदद से बताता है इस कीवर्ड की को लोग प्रतिदिन कितने लोग सर्च करते है और साथ ही हमें येभी बताता है की इस कीवर्ड से मिलते जुलते कीवर्ड कोन कोन से है जिस से हमें कीवर्ड सेलेक्ट करने आसानी हो जाती है।
गूगल ट्रेंड की मदद से हम ये भी पता कर सकते है की हमारा कीवर्ड किस देश में सबसे ज्यादा बार सर्च किया जा रहा है। इसमें हम जिस देश में के वर्ड सर्च करना चाहते है हमें उस देश को सेलेक्ट करना होता है अगर आपका आर्टिकल हिंदी में है तो इंडिया सेलेक्ट करते है और अगर आपका आर्टिकल इंग्लिश में है तो आप अपने अनुसार कोई भी देश सेलेक्ट कर सकते है। फ़ी आप उस कीवर्ड के बारे में डिटेल से पता कर सकते है की कीवर्ड को सबसे ज्यादा कहा और कितनी बार सर्च किआ जा रहा है।
Google trend कब बना ?
Google क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
Google trend कैसे काम करता है ?
Google Trends 2004 से लेकर अभी एक घंटे पहले तक के किसी भी keyword की पूरी जानकारी दे देगा। ये एक ग्राफ के द्वारा सारी जानकारी को दिखा देता है। आप इसमें Explore बॉक्स में अपने target keywprd को डाले।
आप जिस भी country के keyword trends को चेक करना चाहते हैं उसे choose कर ले। इसमें आपको Time-Period लेना होता है की आप कब से कब तक की trend को ग्राफ में देखना चाहते हैं।
इस में आप keyword की केटेगरी को सेलेक्ट करे। उसके बाद web search यानि की इमेज, न्यूज़, शॉपिंग, यूट्यूब, किस प्लेटफार्म की रिजल्ट देखना चाहते हैं उसे चुने। ये आपको रिजल्ट के रूप में ग्राफ में इसके उतार-चढ़ाव उस ख़ास Time – Period में दिखायेगा। इसके साथ ही ये related topics और related queries भी दिखाएगा।
Google Trends इसके अलावा एक और feature देता है जिससे की आप 2 या 2 से अधिक keywords के बीच में तुलना कर के एक साथ ग्राफ में दिखाएगा। ग्राफ तो एक ही होगा सभी keywords की अलग अलग lines होंगी और साथ ही हर keyword के line का color अलग होगा तो इस तरह आप किसी भी keywords का पूरी जानकारी ले सकते हैं।
जैसे की मान लो आपका केवर्ड है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आप जिस ही इस कीवर्ड को गूगल ट्रेंड में सर्च करेंगे तो आपके सामने इस कीवर्ड से सम्बन्धित साड़ी जानकारी आपके सामने आ जाती है और आप आसानी से अपना कीवर्ड चुन सकते है और और आप आसानी से उस कीवर्ड पर काम कर सकते है।
Google trend से क्या फायदे होते है ?
वैसे तो Google trend से बहुत फायदे होते है पर हम top फायदे के बारे में जान लेते है जो हमारे ब्लॉग के लिए और यूट्यूब चैनल के लिए फायदेमंद है।
SEO क्या है? अपने ब्लॉग का seo कैसे करे?
* Keyword Comparison
* कीवर्ड कांप्रेसन
हम अपने अनुसार कोई भी keyword को search करके उसकी popularty के बारे में पता लगा सकते है और फिर उस keyword को use कर सकते हैं।
* Interest by Region and Subregion
* इंट्रेस्ट बाई रीजन एंड सबरीजन
फिर आप best keyword का choose कर सकते हैं जिसे वहां के लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे है अब keyword के आधार पर high quality content वाला पोस्ट लिख सकते हैं। अगर आपको Search Engine Optimization आता हैं तो फिर आप वहां से heavy traffic अपने ब्लॉग या other platforms में ला सकते हैं।
* Real Time Data
* रियल टाइम डाटा
* बेस्ट कंटेंट क्रिएशन
* Best Content creation
![]() |
google trend |
दोस्तों ये टूल हमारे keyword research के हर problem का solution है। इसका इस्तेमाल करने से बहुत फायदे हैं। जो ब्लॉग और वेबसाइट की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने में मदद करता है। शुरू में इसका इस्तेमाल करने और चीज़ों को जानने में वक़्त लग सकता है।
Google Trends Kya Hai हिंदी में
हम आशा करते करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए सही है।
दोस्तों आपको ये पोस्ट Google Trends क्या है (What is Google Trends in Hindi) कैसी लगी। मैं आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी। अब तो आप ये भी समझ ही गए होंगे की Google trends tool काम कैसे करता है। इसके साथ ये भी समझ गए होंगे की इससे हमे क्या क्या फायदे हैं।
Google Trends एक गूगल का ही लॉन्च किया एक टूल या प्रोडक्ट है जिसका काम है यह बताना की की गूगल पर लोग सबसे ज्यादा किस चीज को सर्च कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स दिए गए keyword के साथ साथ उसके रिलेटिव Keyword की भी जानकारी निकाल कर देता है।
गूगल ट्रेंड हमें ये बताने मदद करता है की कोनसा कीवर्ड अभी ट्रेंड में चल रहा है या कोनसा कीवर्ड सबसे काम गूगल पर सर्च किया जा रहा है।
दोस्तों यदि आपने यह आर्टिकल “Google trends in hindi” सर्च किया है तो निश्चय ही आप यदि ब्लॉगिंग करते हैं, या यूट्यूब या आप किसी अन्य वेबसाइट पर काम करते हैं ।उसके लिए एक बहुत ही Trending कीवर्ड आप सर्च करके आप अपनी वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक ला सकते हैं। आशा है आपको हमारी पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा सांझा करें। धन्यवाद
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दूसरे ब्लॉगर दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि उन्हें भी trending topics से रिलेटेड keywords जानने में मदद मिल सके। इस पोस्ट को फेसबुक ,ट्विटर,और इंस्टाग्राम में ज्यादा से ज्यादा अपने friends के साथ शेयर जरूर करे।
एक टिप्पणी भेजें
image video quote pre code