Laal Singh Chaddha Collection Day, लाल सिंह चड्ढा ने पकड़ी रफ्तार
'रक्षा बंधन' और 'लाल सिंह चड्ढा' में किसने मारी बाजी
Laal Singh Chadda movie box office collection in Hindi
Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day :1
हिन्दी सिनेमा जगत में जिस तरह से आमिर ख़ान की फिल्म चलती है और अपने बजट से कई गुना अधिक की कमाई करती है उसे देखते हुए Laal singh chadda movie काफी पीछे चल रही है। लेकिन फिर भी इस फिल्म की ओर अधिक कमाई की उम्मीद की जा रही है।
![]() |
Laal Singh Chadda movie |
हम आपको बता दे की कई विवादो के बाद आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आमिर ख़ान के साथ करीना कपूर खान और मोना सिंह है।लेकिन पहले ही दिन इस फिल्म की कमाई काफी निराशाजनक रही। लेकिन रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म की कमाई में थोड़ा इजाफा देखने को मिला।इस फिल्म ने चौथे दिन को 10 करोड़ का कलैक्शन किया जिससे इस फिल्म के मेकर्स को थोड़ी उम्मीद मिली। लेकिन इस फिल्म पर बॉयकॉट का सीधा असर देखने को मिला।
निराश करने वाली कमाई रही फिल्म की :
इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से लेकर चौथे दिन तक लगभग 38 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। लेकिन ये कमाई फिल्म मेकर्स को निराश करने वाली है। Laal singh chadda movie उम्मीद के अनुसार कमाई करने में विफल साबित रही।
Google ने दिया "RRR" को सरप्राइज...
लाल सिंह चड्डा फिल्म की प्रतिदिन की कमाई :
फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 11.52 करोड़ की कमाई की जो काफी कम रही थी। फिर दूसरे दिन भी ये फिल्म पहले दिन के अनुसार कमाई करने में विफल रही। फिल्म ने दूसरे दिन 6.50 से 7 करोड़ के बीच की कमाई की जो और भी निराश करने वाली कमाई रही। लेकिन विकेंड में दो दिन इस फिल्म को फायदा मिला और इस फिल्म ने शनिवार को 8.50 करोड़ और रविवार को 10 करोड़ की कमाई करने में सफल रही जिस से फिल्म मेकर्स को थोड़ी उम्मीद मिलने लग गई है की फिल्म 50 करोड़ के collaction में शामिल हो सकती है।
जाने क्यों हो रहा है "लाल सिंह चड्ढा" फिल्म का BoyCott
क्या है लाल सिंह चड्डा फिल्म :
लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड क्लासिक फिल्म Forest Gump की रीमेक है । ये फिल्म आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। मोना सिंह आमिर खान की मां बनी हैं। उनके किरदार की काफी तारीफ हो रही है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का क्लैश अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से है। लाल सिंह चड्डा फिल्म अपने बॉयकॉट के कारण पिछड़ गई और साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी इसकी काम कमाई का कारण बनी।
तो आज हम ने जाना की लाल सिंह चड्ढा फिल्म ने अपने रिलीज के छोटे दिन तक कितनी कमाई की.
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तो हम फॉलो करें जरूर करे तथा कमेंट करके जरूर बताएं. अपने दोस्तो तथा परिवार वालो को शेयर करे
धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें
image video quote pre code