Auto news in hindi,गयी भारत में लॉन्च HOP OXO
अच्छी खबर: 150km की रेंज और 90km/h की टॉप स्पीड के साथ भारत में ई-बाइक लॉन्च : Auto news in hindi
स्वागत है, आपका हिंदीमीत के auto news in hindi के इस नए आर्टिकल में, मैं पूरी कोशिश करूँगा की आपको ये पोस्ट अच्छी लगे और हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो।
आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्यों की मैं आपके लिए auto news in hindi में एक जबरदस्त खबर लेकर आया हूँ. आप सब को जानकर ख़ुशी होगी की भारत में OXO की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी गयी है.
जयपुर स्थित HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने OXO के साथ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में अपनी एंट्री कर है। इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर है।
![]() |
HOP OXO Motarbike |
indian auto news भारत दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल बाजारों में से एक है। भले ही इलेक्ट्रिक पर्सनल मोबिलिटी अभी भी भारत में एक नई अवधारणा है.
हम इस सेगमेंट में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं।हीरो इलेक्ट्रिक चुनिंदा खरीदारों के लिए भी मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रहा है। हालांकि ज्यादातर एक्शन इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में है. लेकिन आज के समय में इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें भी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं।
भारत के बाजार में ऑटो न्यूज़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जयपुर की HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी एंट्री मार ली है। इस कंपनी ने अपनी OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है।
आपको ये बता दे की ये ई-बाइक दो वैरिएंट्स में आने वालीहै। indian auto news में आने वाली ये सबसे बड़ी खबर है.
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जयपुर की HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपनी एंट्री मार कर सबको चौंका दिया है।HOP कंपनी ने अपनी OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। ये ई-बाइक दो वैरिएंट्स HOP OXO और HOP OXO X में लॉन्च की गई है।
ये दोनों ही वैरिएंट देखने में बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में नज़र आने वाले हैं।जो आपको काफी पसंद आएँगी. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए बताई जा रही है। ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज के बाद 150 Km तक की रेंज तक आपका साथ नहीं छोड़ेगी।
इस कंपनी ने दावा किया है कि इस नयी ई-बाइक से 1km का खर्च सिर्फ 25 पैसे ही आएगा। भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में OXO ई-बाइक का मुकाबला रिवोल्ट RV400 और ओबेन रॉर जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों से क्या जा रहा है।जो लोगो में काफी आकर्षण पैदा कर रहा है.इसे लेकर लोग काफी उत्सुक है.
हॉप कंपनी ने जयपुर में अपना एक मैन्युफेक्चरिंग फैसिलिटी हॉप मेगाप्लेक्स तैयार करके indian auto न्यूज़ में तहलका मचा दिया है. जहां हर साल ये कंपनी 1 लाख 80 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन कर सकती है।
यहां पर फिलहाल हॉप लियो, हॉप लाइफ जैसी इलेक्ट्रिक व्हीकल को तैयार किया जा रहा है। इस फैसिलिटी में अपकमिंग हॉप ऑक्सो का भी प्रोडक्शन करने का विचार किया जा रहा है।
इसी फैसिलिटी में अभी तक हर दिन 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि वो अगले 3 सालो में 10 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की प्लानिंग भी कर रही है और वो इसमें जल्द ही सफल भी होने जा रही है.
- बैटरी और मोटर :
HOP OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 6200 वॉट की पीक पावर मोटर के साथ 72 V आर्किटेक्चर भी लगा हुआ है। यह मोटर रियर व्हील टॉर्क पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। जो काफी अच्छा है. इसमें 72V eFlow पावरट्रेन और 3.7 kWh की बैटरी दी गई है जिसमें NMC सेल्स दिए जा रहे हैं।
- स्पीड और मोड :
इस इलेक्ट्रिक बाइक में चार राइडिंग मोड दिए गए हैं,जिसे लेकर राइडर्स में जोश का माहोल बना हुआ है. जिसमें ईको, पावर और स्पोर्ट के साथ एडिशनल टर्बो मोड भी मिलाने वाला है। ई-बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा की है। यह ई-बाइक सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।इसका ये फिक्चर भी काफी अच्छा है और इसी को लेकर indian auto news में ये बही खबर बानी हुई है.
- रेंज और चार्जिंग :
कंपनी के मुताबिक ये ई-बाइक फुल चार्ज होने पर 150km तक दौड़ने में सक्षम है। इसे पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पावर सॉकेट के जरिए भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। ये 4 घंटे से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।अगर आप नाईट में भी चार्जिंग में रखते है तो आप पूरा दिन इसकी राइड का आनंद के सकते है.
![]() |
HOP OXO Electric bike |
auto news in hindi में आपको हम रोज नयी खबरों की जानकारी दते रहेंगे इसके लिए आप हमें फॉलो कर ले.
- HOP OXO के फीचर्स :
इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने अपनी तरफ से कई शानदार फीचर्स भी दिए हैं।जिनका आप लुफ्त उठा सकते है.इस ई-बाइक के मेन फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-मोड री-जेनरेटिव ब्रेकिंग, 4G कनेक्टिविटी दी गयी है।auto news in hindi में ये भी एक बड़ी खबर है की इस बाइक को एक पार्टनर मोबाइल ऐप की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं। मोबाइल एप से कनेक्ट करने के बाद स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, राइड स्टैटिस्टिक्स और बहुत से फीचर्स को ऐप की मदद से ही ऑपरेट कर पाएंगे। जिससे से आपको काफी आसानी होगी.
- कंपनी की उम्मीदें :
एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ और संस्थापक, केतन मेहता ने कहा, "इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय बाजार में लगातार तूफान ला रहे हैं। यह बढ़ोतरी टिकाऊ, सुविधाजनक और किफायती मोबिलिटी समाधानों की ओर से उपभोक्ताओं के झुकाव से प्रेरित हुआ है। HOP OXO वर्षों के R&D, सड़क परीक्षण और HOP के सैकड़ों कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिन्होंने बाजार में सबसे प्रगतिशील ई-बाइक लॉन्च करने के लिए अपना पसीना बहाया है।और सफलता हासिल की है. यह देखते हुए कि हमारे डीलर पार्टनर पहले ही 5000 प्री-लॉन्च रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, हम इस सेगमेंट में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद करते हैं। हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।"
- मैन्युफेक्चरिंग प्लांट :
हॉप कंपनी ने जयपुर में एक मैन्युफेक्चरिंग फैसिलिटी भी स्थापित की है जो हर साल 1.80 लाख यूनिट्स का उत्पादन करने में सक्षम है। इसका नाम हॉप मेगाप्लेक्स है और यह साइट वर्तमान में हॉप लियो, हॉप लाइफ इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार कर रही है। इस फैसिलिटी में अपकमिंग हॉप ऑक्सो का भी उत्पादन किया जाएगा। यह इकाई इस समय में हर दिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कर रही है।
आज हमने auto news in hindi में HOP OXO इलेक्ट्रिकल बाइक के बारे में बात की जिसमे हमने उसकी प्राइस और फीचर के बारे में बात की. साथ ही हमने जाना की indian auto news में इस बाइक ने अपना एक अलग स्थान बनाया है.
अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करे. जिससे ये नयी खबर के बारे में वो भी जान सके.
एक टिप्पणी भेजें
image video quote pre code